फ़तेहपुर (जनमत):- यूपी के फ़तेहपुर जिले के चांदपुर गांव में बिजली चेकिंग करने गए विजिलेंस इंस्पेक्टर, जेई समेत टीम के सदस्यों को खदेड़कर पावर हाउस में बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने 8 नामजद और 200 अज्ञात ग्रामीणों पर बलवा के तहत राजस्व वसूली के सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल पूरा मामला चांदपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव का है। जहाँ विजिलेंस इंसपेक्टर अजय प्रताप सिंह और चांदपुर पावर हाउस के अवर अभियंता दीपेश कुमार टीम के साथ बिजली चोरी की चेकिग और बिल वसूली करने के लिए गए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली चेकिंग करने का विरोध किया तो विजिलेंस टीम से नोकझोंक शुरू हो गई।
इससे गुस्साए ग्रामीणों ने विजिलेंस टीम को गांव के बाहर तक खदेड़ दिया और पावर हाउस में पहुंचकर बंधक बना लिया। इस मामले में एसडीओ की तहरीर पर चांदपुर थाना पुलिस ने 8 नामजद और 200 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले में विधिक कार्यवाही कि जा रही है.
Published By:- ANKUSH PAL… REPORTED BY:- BHEEM SHANKAR.