ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया के दौरान दिखा “गन-तंत्र”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी में ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए जान नामांकन के दौरान जमकर लाठी डंडे चले वहीँ कई जिलो में फायरिंग कि घटनाएं भी हुई है. प्रदेश के 75 जिलों में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। लेकिन नामांकन के दौरान और उससे पहले राज्य के तमाम जिलों में अराजकता, गुंडा-गर्दी, धांधली, मारपीट, फायरिंग और लूटपाट का आलम दिखाई दिया। गुरुवार सुबह से अब तक 16 से ज्यादा जिलों में बवाल की खबर है। कन्रौज, सीतापुर, बुलंदशहर, पीलीभीत, झांसी, उन्नाव, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, सम्भल, चित्रकूट, जालौन, फतेहपुर, एटा, अंबेडकर नगर, महराजगंज में खुलेआम फायरिंग व मारपीट हुई।कई जिलों में बवाल इतना हुआ कि पुलिस पीछे हो गई और प्रत्याशी के समर्थकों ने एक-दूसरे पर फायरिंग करते हुए लाठी डंडों से हमला करते रहे।

वहीँ कन्नौज, देवरिया, एटा, रायबरेली समेत कई जिलों में कवरेज को पहुंचे पत्रकारों पर ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने हमला कर दिया। पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। अंबेडकर नगर में पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के हाथों से नामांकन का पर्चा ही उपद्रवियों ने छीन लिया। गोरखपुर में पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया है।एटा के मारहरा ब्लॉक में नामांकन के दौरान जमकर बवाल हो रहा है। यहां BJP कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि सपा प्रत्याशी गुड्‌डो देवी का नामांकन पर्चा छीन लिया। उन्हें नामांकन करने से रोक दिया। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों से कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बीच-बचाव करने आए कई पुलिसकर्मी और कवरेज करने गए पत्रकार भी घायल हो गए हैं।महराजगंज के सदर ब्लॉक पर BJP और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक भिड़ गए हैं। बुलंदशहर के स्याना ब्लॉक में नामांकन के दौरान बीजेपी के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। पूर्व और मौजूद बीजेपी प्रत्याशी भिड़े गए। पुलिस ने लाठी फटकार इन्हें अलग किया।निर्दलीय प्रत्याशी का आरोप है कि उसे BJP नेताओं ने नामांकन करने से रोक दिया। पुलिस के आने के बाद नामांकन दाखिल हो सका।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..