लखनऊ (जनमत):- यूपी में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के पदाधिकारी पूरी सक्रियता के साथ रात्रि पेट्रोलिंग कर रहें हैं. इस दौरान मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि० के प्रबन्ध निदेशक लखनऊ के मोहनलाल गंज उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया. इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता राजभवन द्वारा परिवर्तकों की जांच की गयी और विद्युत नगरीय वितरण मण्डल सप्तम् में 400 के०वी०ए० परिवर्तक के लोड की जांचहुई.इसी के साथ ही अधिशासी अभियन्ता रहीमनगर नेअपने क्षेत्र की नाइट पैट्रोलिंग की और क्षेत्र में वितरण का जायजा भी लिया. वहीँ प्रबन्ध निदेशक के निर्देशों के क्रम में अधिशासी अभियन्ता ठाकुरगंज द्वारा भी चौपटिया में नाइट पैट्रोलिंग की गयी.
इसी के साथ ही अधिकारी कार्यालय मोहनलाल गंज का रात्रि निरीक्षण कर 250 केवी परिवर्तक के लोड की जांच की। मुख्य अभियन्ता (वितरण), 220 केवीए कानपुर रोड एवं 33/11 केबी०ए० जी० आई०एस० बस स्टैन्ड तथ 220००० उपकेन्द्र कानपुर रोड की नाइट पैट्रोलिंग की। अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, राजभवन ने स्थखाना मौलवीगंज अमीनाबाद में मॉर्निंग रेड की एम नरहा फॉरस्ट कालोनी के परिवर्तक, नरही के पास उमराव सिंह पार्क परिवर्तक एवं न्यू कैन्ट उपकेन्द्र के परिवर्तक की जांच क लोड वैलसिंग की कार्यवाही की गयी। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल सप्तम् के नेतृत्व में अधिशासी अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा अशियान उपकेन्द्र सुन्दावन सेक्टर 3 एवं सैक्टर-6 में ठाकुर प्रसाद मन्दिर के पास स्थापित 400 केवी०ए० परिवर्तक के लोड की जांच कर नाइट पैट्रोलिंग की गयी। विभिन्न परिवर्तकों की जांच कर लोड बैलेंसिंग एवं नाइट पैट्रोलिंग की कार्यवाही की।
इसी के साथ ही ठाकुरगंज क्षेत्र में अधिशासी अभियन्ता द्वारा चौपटिया में नाइट पैट्रोलिंग के दौरान परिवर्तक के लोड को चेक कराने एवं बैलेसिंग का कार्य किया गया। अधिशासी अभियन्ता चिनहट द्वारा 33/11 केवीए० कमला उपकेन्द्र में पीक आदर्स लोड की का कार्य किया गया। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड लेसा सेस प्रथम द्वारा उत्तरेटिया के एच0 ब्लाक साउथ सिटी में नाइट पैट्रोलिंग का परिवर्तक को बैलेसिंग की गयी। विधानसभा मार्ग में स्थापित 33/11 के०पी० उपकेन्द्र की अधिशासी अभियन्ता हुसैनगंज द्वारा नाइट पैट्रोलिंग के दौरान लोग बैलेसिंग की कार्यवाही की गयी। इसी क्रम में ओ०सी०आर० मेट नजरबाग चोटीपार्क में 400 के०पी०ए० एवं 630 के परिवर्तक की भी लोड वैलेसिंग की कार्यवाही की गयी। विद्युत वितरण महानगर में अधिशासी अभियन्ता द्वारा आईटीआई महानगर का रात्रि निरीक्षण कर स्थापित परिवर्तकों के जांच की गयी। विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, चौक के अन्तर्गत अधिशासी अभियन्ता द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मिलकर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL… REPORT BY:- SHAILENDRA SHARMA.