थाना दिवस पर आने वाली शिकायतों का पांच दिनों में हों “निस्तारण”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) : उत्तर प्रदेश में  व्याप्त कोरोना महामारी के चलते स्थगित थाना दिवस अब हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित किया जाएगा। इसे समाधान दिवस भी नाम दिया गया है। यहां आने वाली समस्याओं को पांच दिन में निस्तारित करना होगा। साथ ही इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी देनी होगी। शासन से इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना दिवस के दौरान जोन के एडीजी, रेंज के आईजी व डीआईजी को अपने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कम से कम दो थानों का निरीक्षण करना होगा।

एसएसपी, एसपी व एएसपी को कम से कम दो-दो थानों में सुनवाई के लिए आधा-आधा समय देना होगा।अवस्थी ने कहा है कि थाना दिवस का आयोजन ऐसी खुली जगहों पर किया जाए, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और आवेदकों को बैठने पर्याप्त व्यवस्था हो। वहीं, थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग हो और सैनिटाइजर का प्रयोग हो। किसी भी अधिकारी, कर्मचारी एवं आवेदक में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर संबंधित जिले के सीएमओ और जिला अस्पताल को तत्काल सूचना दी जाए।

PUBLIHSED BY:- ANKUSH PAL..