संत समाज ने योगी सरकार के कावड़ यात्रा रद्द करने का किया समर्थन

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- योगी आदित्यनाथ सरकार के कावड़ यात्रा रद्द करने पर रामनगरी के संत समाज ने समर्थन किया है। वही सिद्धि पीठ हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कावड़ यात्रा आपसी सहमति से रद्द किए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना पर विजय पाया गया लेकिन अभी सावधानी बरतनी जरूरी है।

                                                                 (राजूदास, पुजारी हनुमानगढ़ी अयोध्या)

ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोर्ट का पालन करते हुए कावड़ यात्रा रद्द की उनको कोटि कोटि आभार है। अभी लोगो को कोरोना से बचने के सभी उपाय का पालन करना होगा और सभी लोगो को वैक्सीन लगवाना होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कावड़ यात्रा रद्द कर सराहनीय निर्णय लिया है। वही तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा कि कावड़ यात्रा हजारों करोड़ो वर्ष पहले से चली आ रही है, ये भगवान भोलेनाथ की उपासना का अनोखा समंग है।

इसमे इस तरह से भक्त और भगवान का मिलन होता है, लेकिन आस्था तभी रहेगी जब जीवन रहेगा। परमहंस दास ने कहा कि इस कोरोना महामारी में तमाम लोगो की जान चली गई है। तो आवश्यक है कि जन जीवन की रक्षा के लिए लोग कोविड नियमों का पालन करते हुए आस पास के शिवालयों में भी भगवान भोलेनाथ की उपासना करें। वही कहा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जन जीवन की रक्षा के लिए कावड़ यात्रा को रद्द किया है।

हम सभी साधु-संत मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देगे।जनता से भी अपील करेंगे कि इस बार किसी भी तरह से लोग दुखी न हो, क्योंकि आप के जीवन की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री जी ने यह कदम उठाया है। इसलिए जीवन रहेगा,फिर ना जाने कितनी बार कावड़ यात्रा होगी। कोरोना महामारी का अंतिम दौर चल रहा है। भगवान चाहेंगे या कोरोना का अंतिम दौड़ ही रहेगा।

Posted By:- Amitabh Chaubey       Reported By:-Azam Khan