मुंबई (जनमत):- दक्षिण-पश्चिम मानसून बुधवार को मुंबई पहुंच गया। शहर के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जिस से रेल सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। लगातार रात भर हुई भारी बारिश के वजह से बाढ़ आ गई और यहां से पास कसारा घाट एवं अन्य इलाकों में कुछ रेल पटरियां अपनी जगह से खिसक गईं तथा कुछ स्थानों पर मिट्टी धंसने एवं बड़े पत्थर गिरने से लंबी दूरी की और स्थानीय ट्रेन सेवाएं बुरी तरह बाधित हुईं।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोका गया है| मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि मध्य रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बुधवार रात से दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पड़ोस के ठाणे जिले में केवल अंबरनाथ स्टेशन और टिटवाला तक चल रही हैं। आगे उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण इस रेलवे खंड पर विभिन्न स्थानों पर रेलवे पटरियां बह जाने, पत्थरों के गिरने और बाढ़ एवं मिट्टी धंसने के बाद तितवाला से इगतपुरी और अंबरनाथ से पुणे जिले में लोनावला तक ट्रेन परिचालनों को रोक दिया गया है।
मध्य रेलवे के कसारा के पास अंबरमाली स्टेशन के पास पटरियों पर बहुत ज्यादा पानी भर जाने और कसारा घाट पर पत्थर टूटकर गिरने की घटनाओं के बाद टिटवाला और इगतपुरी रेल खंड के बीच मध्य रेलवे ने यातायात निलंबित कर दिया। वही मध्य रेलवे ने वंगानी स्टेशन के पास बाढ़ और खंडाला घाट खंड में कुछ पत्थरों के गिरने के बाद अंबरनाथ और लोनावला के बीच यातायात रोक दिया। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि दोनों खंडों पर ट्रेनों का संचालन बहाल करने के प्रयास लगातार जारी हैं।
Posted By:- Amitabh Chaubey