चन्दौली (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली के डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी(GRP) व आरपीएफ़(RPF) की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन नंबर प्लेट- 02, ऑपरेशन बॉक्स 02 तथा ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया।
दरसअल लावारिस गाडियां,लावारिस समान जो बहुत दिनो से प्लेटफॉर्म पर ,पार्किंग में ,पार्सल में पड़ा हो जिसको कोई लेकर नहीं जा रहा हो। वैसे गाड़ियों ,पैकेज ,समान इत्यादि की खोजबीन एवम् पाए जाने पर उचित निस्तारण करवाया जाए ,उसके लिए ऑपरेशन नंबर प्लेट 02,बॉक्स 02 एवम् ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है।
मंगलवार को जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार दुबे और आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार के निर्देशन में अधिकारियों और जवानों द्वारा इस अभियान जे तहत प्लेटफार्म एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल घर,पार्किंग स्टैण्ड में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध गाडियां नहीं पाया गया। इस अभियान में उप निरीक्षक डी0पी यादव ,कन्हैया लाल सिंह , मगल तिवारी ,आरक्षी संतोष सिंह एवम् डॉग स्क्वायड टीम शामिल रहे।
Posted By:- Amitabh Chaubey Reported By:- Umesh Singh