लखनऊ(जनमत): रेलवे की सतर्कता के चलते एक बिना टिकेट के संदिग्ध यात्री को एंटी फ्रॉड टीम ने गिरफ्तार किया| जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12566 में दिनक 06.12.2018 में नई डेल्ह से ऐशबाग के मध्य यात्रा करते हुए एक यात्री जिसका नाम अमरजीत शर्मा है अपने आप को आईआरटीएस प्रोबेसनर बताकर बिना टिकेट एच 2 की बर्थ संख्या 20 पर यात्रा कर रहा था कार्यत कंडक्टर रितेश विशाल को सन्देह हुआ तो उनके द्वारा तुरंत सहयक वाणिज्य प्रबधक प्रथम एम.पी. सिंह को सूचना दी गई|
श्री एम.पी. सिंह ने एंटी फ्रॉडटीम के साथ स्टेशन पहुच कर संदिग्ध यात्री से पूछताछ की| पूछताछ के दौरान यात्री ने उल्टा ही सहयक वाणिज्य प्रबधक प्रथम एम.पी. सिंह को धमकाते हुए धोस में लेने का प्रयास किया लेकिन वही एम.पी. सिंह ने उसकी एक न सुनी और कड़ाई से पूछताछ की जिसमे यात्री ने बतया कि वह आईआरटीएस प्रोबेसनर नहीं है| आगे उस ने बतया की वह यूपीएससी\बीपीएससी की तैयारी कर रहा है|
इस पर श्री सिंह के प्रयास से टीटीई द्वारा रेल अधिनियत के अन्तर्गत जेल भेज दिया गया| वही वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबधक लखनऊ ने रितेश विशाल को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए 2000 का नगद पुरस्कार की घोषणा की हैं|
ये भी पढ़े-