लखनऊ (जनमत):- बिजली विभाग में लगतार रात्रि निरिक्षण किया जा रहा है, इसी कड़ी में निदेशक (का०प्र० एवं प्रशार) ने किया क्लाय रोड विद्युत उपकेन्द्रका रात्री मुख्य अभियन्ता (वितरण) लेखा सिस-गोमती ने किया हनुमान सेतु विद्युत उपकेन्द्र का निरीक्षण अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल ने किया उपकेन्द्र की नाइट पैट्रोलिंग। अधीक्षण अभियन्त विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-नवम्, इन्दिरानगर ने किया सेक्टर-25 विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि…विद्युत नगरीय वितरण मण्डल प्रथम राजन द्वारा किया गया 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का निरीक्षण अक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरणमडल द्वारा किया गया मंत्री आवास एवं गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 तथा चिनहट डिवीजन का रात्रि निरीक्षण अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, ठाकुरगंज के द्वारा की गयी थायाम विद्युत उपकेन्द्र में मॉर्निंग रेड पूर्ण….विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, सीतापुर रोड में किया गया.
इसी के साथ ही पीक आदर्स लोड चेक विद्युत नगरीय वितरण खण्ड अपदान में हुआ रात्रि निरीक्षण एवं रेड में पकड़ी गयी 31 विद्युत चोरी .रहीमनगर खण्ड में हुई नाइट पैट्रोलिंग अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ ने किया मलिहाबाद ब्रेकडाउन का निरीक्षण। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड सेस प्रथम ने उत्तरेटिया क्षेत्र में की नाइट पैट्रोलिंग प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा 33/11 केवी न्यू कैट विद्युत उपकेन्द्रका रात्रि निरीक्षण करते हुए फीडर पर लगे परिवर्तकों की जानकारी तथा केबिल की जानकारी को अन्य उपकेन्द्रों पर भी जाने हेतु निर्देशित किया की विद्युत उपभोक्ताओं को क्षेत्र के परिवर्तकों की स्थिति की सही जानकारी मिल सके।निर्देशक (तकनीकी) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. ने विद्युत नगरीय वितरण खण्ड के 23/11 काम विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी फीडरों को बैंक किया गया। पीठका लोड सामान्य था।
वहीँ विद्युत नगरीय वितरण के 33/11 केवी लाइव रोड, विद्युत उपकेन्द्र को रात्रि क्षण निर्देशक एवं द्वारा किया गया। उपकेन्द्र में कुछ तकनीकी खामियां पायी गयी थी। जिन्हें ठीक करवाने हेतु सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया। उपकेन्द्र का विद्युत लोड भी सामान्य माया गया।अभियन्ता (वितरण) लेखा सिस-गोमती ने विद्युत नगरीय वितरण खण्ड रेजीडेन्सी के हनुमान सेतुपकेन्द्रका निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी फीडरों पर लोड सामान्य था।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…. REPORTED BY:- SHAILENDRA SHARMA