एग्जिट पोल के बाद सीएम शिवराज के ऊपर भाजपा नेता ने लगाया ये आरोप…

राजनीति

देश-विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में पांच राज्यों में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. जिसके बाद से एग्जिट पोल की झड़ी सी लग गयी. वहीँ अभी तक नतीजों का आना बाकी है लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों के बाद से ही हार और जीत को लेकर आरोप और प्रत्यारोप का दौर ज़ारी हो गया. अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरने बाले भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चौकने वाला बयां दिया है.

भाजपा के वरिष्ट नेता के अनुसार सीएम ने इस प्रकार की बात कैसे कह दी कि कोई माई का लाल….. इससे हमारा नुकसान तो हुआ है और लगता है कि यदि इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग नहीं होता तो 10-15 सीटें हमारी और आतीं, ये अनिश्चितता की स्थिति नहीं बनती।हमने गलतियां तो की हैं उसी का नतीजा है कि ऐक्जट पोल में हमारे लिए सही नहीं है। 200 सीटें तो छोड़ो अगर पिछली बार जितनी सीट हमें मिलती हैं तो हम संतुष्ट होंगे। हालांकि अभी चुनाव के नतीजे नहीं आयें हैं लेकिन एग्जिट पोल से इतना रुझान ज़रूर मिल रहा है  लेकिन नतीजे ही तय करेंगे कि कौन इस बार सत्ता की गद्दी पर विराजमान होगा.