ओबीसी समाज की अलग से हो “जनगणना”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  देश में ओबीसी समाज की अलग से जनगणना के लिए यूपी कि पूर्व सीएम और  बसपा प्रमुख मायावती ने ट्विटर के माध्यम से मांग की है.  उन्होंने कहा कि यह मांग बसपा शुरू से ही करती आ रही है और इस मामले में केंद्र की सरकार अगर कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो बसपा इसका संसद के अंदर वह बाहर भी जरूर समर्थन करेगी।ओबीसी की जनगणना के लिए मंडल दिवस पर पीएम को ज्ञापनभेजेेंगे  की बात भी कही गयी.

सामाजिक चेतना फाउंडेशन  फाउंडेशन के संस्थापक व मुख्य न्यासी सेवानिवृत्त जस्टिस वीरेंद्र सिंह व सचिव महेंद्र कुमार ने बताया कि 2021 की आम जनगणना में ओबीसी की गणना कराने के लिए सुबह 11 बजे सभी जगह ज्ञापन सौंपा जाएगा। सात अगस्त को जातीय जनगणना कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन प्रदेश के सभी मंडल, जिला व तहसील मुख्यालयों पर सौंपेंगे।

PUBISHED BY:- ANKUSH PAL..