देश-विदेश – अभी हाल ही में आर बी आई और सरकार से विवाद चल रहा था, जिसके बीच कई दिनों से इस बात की आशंका लगाई जा रही थी की आने वाले दिनों में आरबी आई और सरकार के बीच खुलकर लड़ाई हो सकती है. यह कयास कई दिनों से लगाये जा रहें थे की उर्जित पटेल जल्द इस्तीफ़ा दे सकतें हैं.
आपको बता दे की उर्जित पटेल के समय ही देश में नोट्बंदी बंदी हुई थी. जिसके बाद अब आरबी ई कके गवर्नर उर्जित पटेल ने आखिर कार अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. अब देखना यह होगा की आने वाले दिनों में आगे यह विवाद कहाँ तक जाता है. उर्जित पटेल वर्ष 2016 में आर बी आई के गवर्नर बने थे और इनका कार्यकाल वर्ष 2019 तक का था. उन्होंने कहा की उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफ़ा दिया है. स्टाफ और सरकार का सहयोग मुझे हमेशा मिलता रहा है.