सिद्धार्थनगर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना गौशालय योजना का सिद्धार्थनगर ज़िले में बुरा हाल है सरकार योजनाओं के लिए पैसा ख़र्चा करती है लेकिन जमीनी स्तर पर गोवंशों की हालत में सुधार होता नही दिख रहा है ताज़ा मामला जोगिया ब्लाक के सिरसिया गौशालय का है जहां पर गायों की स्थित दयनीय है जिसमे दो गायों की हालत इतनी गंभीर है कि कभी भी उनकी मौत भी हो सकती है और कौवे गायों के शरीर को नोच रहे है वही गौशालय की शेड उखड़ जाने से अधिकतर गायों को खुले आसमान के नीचे गुजारा करना पड़ रहा है..
इस मामले में मौजूद स्टाफ कुछ भी बोलने से कतरा रहें हैं हालाँकि जोगिया ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी के मुताबिक मामला संज्ञान में है और डॉक्टरों ने गायों की जांच की है जिसके बाद इलाज भी किया जा रहा है वहीं शेड को लेकर पैसा आवंटित कर दिया गया है जल्द निर्माण शुरू हो जायेगा। फिलहाल ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा की ये बदलाव कहाँ तक होगा….
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL… REPORT BY:- DHARMVEER GUPTA…