संभल (जनमत) :- यूपी के संभल में स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का बद नियति के चलते हैं चेहरा सामने आया है जहां पर अपने ही विभाग की एक आशा कर्मचारी से अभद्र व्यवहार किया गया और बद नियति से अप शब्द का इस्तेमाल किया जहां आशा कर्मचारी ने इस मामले में पर्ची काट रहे रामबाबू कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं वही आपको बता दें कि आज सुबह सीएससी गन्नौर में आशाओं की स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक बैठक का आयोजन हो रहा था इस बैठक में विभागीय संबंधित निर्देश दिए जा रहे थे वही इसी क्षेत्र की रहने वाली आशा की अचानक तबीयत खराब हो गई जहां मीटिंग से उठकर दवा लेने के लिए पर्ची बनवाने काउंटर पर पहुंची वही पर्ची बना रहे रामबाबू बट व्हाय स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी ने पर्ची बनाने से ही पहले अप शब्द का इस्तेमाल किया और यहां तक की पर्ची बनाने की बात को लेकर अपमानजनक शब्द क्या डालें वही मामले को लेकर आशा ने स्वास्थ्य विभाग में शिकायत करना शुरू कर दी जब इस मामले की जानकारी मीडिया को पता लगी तो उन्होंने आशा के साथ हुई बदनीयती व्यवहार के विषय में जानकारी सीएससी डॉक्टर पवन कुमार से ली तो वही अपने विभागीय रामबाबू वार्ड बॉय पर्ची कर्मचारी को बचाते हुए नजर आए जबकि महिला का आरोप है कि वार्ड बॉय रामबाबू मौके से फरार हो गया है और क्षेत्रीय विधानसभा अध्यक्ष गिन्नोर के बिट्टू ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और व्यवस्थाओं को लेकर के आपत्ति जताई है वही नेत्र चिकित्सक ना होने की बात भी कहते हुए ऐसे कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की सरकार से मांग की है.
हालांकि मामला मीडिया के संज्ञान में होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए इतना ही नहीं बल्कि खबर में कंप्रोमाइज करने के लिए मीडिया को खरीदने का प्रयास करने लगे जिसका ऑडियो रिकॉर्ड हो गया अब देखने वाली बात होगी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ही आशा कर्मचारी के साथ हुई बद नियति और अभद्र व्यवहार के चलते विभागीय आला अधिकारी संज्ञान लेकर के क्या कार्रवाई करते हैं या फिर सब कुछ जानने के बाद भी मात्र मूक दर्शक बनकर के रह जाते हैं.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL.. REPORT- RAMVRESH…