बहराइच (जनमत) :- कोरोना आने के बाद से देश में पढ़ाई की पद्धति बदल गई है, अब स्मार्ट फोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप और टेलीविजन शिक्षा ग्रहण करने के लिए बहुत आवश्यक टूल हो गए हैं लेकिन जिनके पास इन संसाधनों की कमी है वह बच्चे पढ़ाई से दूर होते जा रहे हैं, इसी कमी को दूर करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहराइच रोटरी क्लब के सदस्यों ने आपसी सहयोग से 55 इंच का टीवी हेमरिया सेण्टर को दिया है, जिससे इलाके के बच्चों को आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी।रोटरी क्लब के हेमरिया सेण्टर पर शिक्षा का संचालन कर रहे रोट्रीयन रवि कोठारी ने बताया कि उनके सेण्टर पर पाँच गाँव के 175 बच्चे पंजीकृत हैं। जिनको अब टीवी आ जाने से आधुनिक शिक्षा देने में बड़ी आसानी होगी। उन्होंने बताया कि हमारे सेण्टर पर ऐसे बच्चे आते हैं जो कहीं पढ़ नहीं रहे होते है ऐसे में उनको हम इस लायक बनाने का प्रयास करते हैं कि वह अच्छे स्कूलों में आसानी से पढ़ाई हासिल कर सकें।
रोटरी क्लब के मीडिया प्रभारी नितिन बंसल ने बताया कि यूपी के 11 जिलों में सर्वेक्षण किए गए जिसमें केवल 15% बच्चों ने शैक्षिक उद्देश्यों के लिए शैक्षिक टीवी शो या कार्यक्रम देखे, जबकि भले ही 53% ने एक घर पर टीवी सेट थे। इसी तरह अधिकांश बच्चों ने घर पर फोन थे लेकिन केवल 22% बच्चे ही फोन से शिक्षा ग्रहण कर सके तथा सरकारी स्कूल में आधे से अधिक बच्चे कोरोना काल में संसाधन की कमी के कारण शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाए इसलिए एक टीवी की सेण्टर पर सख्त ज़रूरत थी। उन्होंने आगे बताया कि हमारे हेमरिया सेण्टर पर शिक्षा के अतिरिक्त ग्रामीण बच्चियों को सिलाई कढ़ाई की ट्रेनिग दी जाती है और सप्ताहंत इलाकाई लोंगों के लिए मेडिकल कैम्प लगाया जाता है जो पूर्णतया निःशुल्क है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- RIZWAN KHAN…