लखनऊ(जनमत):- बीते कई महीनों चले खूनी संघर्ष के बाद अफगानिस्तान में अब तालिबान का राज हो गया है। अफगानिस्तान में तालिबान का राज कैसा होगा, अस्थिरता कब खत्म होगी और कब अमन-चैन से लोग रहेंगे, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। मगर तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा दुनियाभर के लिए एक बड़ी चर्चा का विषय बना चुका है।
भारत में इस पूरे मामले पर नागरिकों ने अपनी राय सोशल मीडिया Koo (कू) के माध्यम से अपनी-अपनी भाषाओं में ज़ोर शोर से दे रहे है | जिसके चलते Koo पर #WhytalktoTaliban हैश टैग ट्रेंड हो रहा है | क्यूंकि मामला काफ़ी संगहीन है तो सोशल मीडिया पर दोनों तरफ की बातें सुनने को मिल रही हैं लोग सरकार से अपील कर रहे हैं की इस पूरे मामले में एक बार तालीबान से बात करनी चाहिए|
वंही दूसरी और लोग अपना रोश प्रकट कर तालिबान की इस गलत हरकत से खासा नाराज़ भी है | इसी के साथ साथ कुछ लोग ऐसे भी है जो इस पूरे मामले में अफगानी लोगों के बारें में सोच रहे है जिन्होंने घर वालों को खो दिया है और जो लोग इस मामले में पूरी तरह से फंस चुके है और सभी देशों की सरकारों से अपील कर रहे है उनको जल्द से जल्द वहां से निकला जाये |
Posted By:- Amitabh Chaubey