तपोस्थली नंदीग्राम जनमानस के लिए होगी आकर्षण का “केंद्र”….

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :- अयोध्या तीन दिवसीय नंदीग्राम महोत्सव का आगाज होने जा रहा हैं। 29 अगस्त को भरत की तपोस्थली भरतकुंड में  प्रदेश के पर्यटन मंत्री महोत्सव का उद्घाटन करेगे। दरसअल हिन्दुओ के पौराणिक मोक्ष तीर्थ स्थल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के छोटे भाई भरत की तपोस्थली नंदीग्राम जनमानस के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। हर साल अयोध्या की मणिराम दास छावनी, भरत हनुमान मिलन मंदिर में भंडारा और उत्सव होता आया है परंतु इस वर्ष इस आयोजन के साथ-साथ नंदीग्राम महोत्सव को और भी ज्यादा भव्य बनाने का संकल्प लिया है। 29 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलने वाले नंदीग्राम महोत्सव में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और  पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी समेत कई और गणमान्य व्यक्तियों के पहुंचने की भी जानकारी है।

इस दौरान महोत्सव के मुख्य मीडिया प्रभारी के मुताबिक दीपोत्सव का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहाँ 5100 दीप भी प्रज्वलित किये जायेंगे। ये तीन दिवसीय कार्यक्रम समाज मे समरसता स्थापित करने के लिये हो रहा है और नंदी ग्राम का विकास हो इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…