सीतापुर (जनमत) :- यूपी के सीतापुर में बिना डिग्री के इलाज के नाम पर लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डाक्टर डीएम के निशाने पर आ गए हैं। इसी क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी ने ताबा तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है करने लगे है।आप को बताते चले सीतापुर जनपद के थाना इमलिया सुल्तानपुर अन्तर्गत अवध हॉस्पिटल के नाम से बगैर मेडिकल डिग्री और लाइसेन्स के नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है।जिसपर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारीयों के निरीक्षण पर पहुंचने के बाद अवध हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ ही नौ दो ग्यारह हो जिससे वहां पर नोटिस चस्पा कर कार्रवाई की गयी।
इसी क्रम में काजी कमालपुर में सहारा पाली क्लीनिक और रक्षा का दवाखाना के नाम से बिना डिग्री के संचालित क्लीनिक पर कई मरीज सहित इलाज के उपकरण, ग्लूकोज बाॅटल, सीरीन्ज, अल्ट्रासाउन्ड जैली, कैप्सूल ओमेज, मेनीटाल की बोतल, स्टैथोस्कोप, बीपी इन्ट्रूमेन्ट तथा भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाईयां मिलीं। जिसके बाद इन दवाखाना को सील कर दिया गय और आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेने कि बात कही जा रही है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- ANOOP PANDEY…