कन्नौज(जनमत):- उत्तर के जनपद कन्नौज में देशभक्ति की नई मिसाल 100 फीट ऊंचा फहराया गया तिरंगा आपको बता दें कन्नौज रेलवे स्टेशन पर फहराया गया 100 फीट ऊंचा तिरंगा बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने तिरंगा फहरा कर उद्घाटन किया रेलवे ने सुंदरीकरण के लिए यह राष्ट्रीय ध्वज लगवाया| उद्घाटन पर पूरे सम्मान के साथ गाया गया राष्ट्रीय गान वहीं बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि तिरंगा फहरना देश की शान की बात है|
जिले के रेलवे स्टेशन को सौगात के रूप में यह प्रतिमान मिला है। लंबे समय की कवायद के बाद इसे स्थापित करने का काम किया गया। पहले इस ध्वज को 15 अगस्त को फहराना तय हुआ था लेकिन कुछ दिक्कत के चलते नहीं फहराया जा सका था। अब 15 दिन के बाद 30 अगस्त को ध्वज स्थापित हो जाने के बाद मुख्य अतिथि सांसद सुब्रत पाठक ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर पहले कंप्यूटर स्क्रीन पर बटन दबाकर शिलापट को खोला।
इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज के पास पहुंच कर इलेक्ट्रॉनिक बटन दबाई। चंद सेकंड में राष्ट्रीय ध्वज 100 फीट की ऊंचाई पर लहराने लगा। तिरंगा लहराते ही मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसके बाद आर0पी0एफ के सिपाहियों ने सलामी दी। फिर राष्ट्रगान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डी0आर0एम आशुतोष पंत ने रेलवे स्टेशन की सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि इस ध्वज के स्थापित होने से जिले को एक अलग पहचान मिली है। उन्होंने भाजपा सरकार के कार्यकाल में किए जा रहे विकास कार्यों को भी गिनाया|