अमेठी (जनमत) :- यूपी के अमेठी जिले में युवतियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के तत्वावधान में मुसाफिरखाना कस्बे में आर्टिफिशियल ज्वेलरी पर आयोजित हो रहे प्रशिक्षण कार्यशाला का सकुशल समापन हो गया… स्किल्स डेवलपमेन्ट के तहत संचालित किया गया यह पन्द्रह दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण लड़कियों को हुनरमंद बनाने के साथ आर्थिक लिहाज से भी सक्षम बनाने में मददगार साबित हो सकता है….
प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों युवतियों ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी मेकिंग और बाजारीकरण के गुर को बाखूबी सीखा… केंद्र और राज्य सरकार भी इस क्षेत्र का परंपरागत कृत्रिम आभूषण मेकिंग आर्ट को निखारने का लगातार भरसक प्रयास कर रही है….लड़कियों द्वारा बनाए गए आर्टिफिशियल ज्वेलरी उत्पाद को एनसीयुआई क्राफ्ट सेंटर नई दिल्ली में उतारा जाएगा..उनके मुताबिक प्रशिक्षण प्राप्त युवतियां आर्टिफिशियल मेकिंग आर्ट को एक नई दिशा देकर प्रदेश व देश में इस प्रोजेक्ट को आगे बढाएंगी… आर्टिफिशियल ज्वेलरी के इस पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- RAM MISHRA…