बाढ़ के हालातों ने जनजीवन किया “बेहाल”…

UP Special News

फर्रुखाबाद (जनमत) :- फर्रुखाबाद में गंगा में खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा जलस्तर 137.00 पर पहुंच गया। बाढ़ के पानी से कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। लोग नाव से आवागमन करने को मजबूर हैं। गंगा किनारे कई गांवों में पानी घुस गया है। ग्रामीणों को पशुओं का चारा लाने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीण बाढ़ के पानी मे जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। गांव चित्रकूट के निकट बदायूं मार्ग पर गंगा की बाढ़ का पानी करीब ढाई फिट तेज धार के साथ बह रहा है। जिससे दोपहिया वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से अहलादपुर भटौली गांव के बाशिदों की धड़कने बढ़ गई हैं।

नरौरा बांध से गंगा में 127260 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। गंगा के जलस्तर 137.00 मीटर पर पहुंच गया जो खतरे का निशान है। गंगा की बाढ़ का पानी गांवों में कई दिनों से भरा हुआ है। गंगा किनारे कई गांवों में पानी घुस गया है। शमसाबाद राजेपुर समैचीपुर चितार गांव के लोग सड़क तक नाव से आ रहे हैंप्राथमिक विद्यालय बंधा पांचाल घाट में पानी भरने से स्कूल नहीं खोला जा सका और इस दौरान चारों तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा है । वहीँ  स्वास्थ्य टीम न पहुंचने से पीड़ित झोलाछाप से इलाज कराने को मजबूर हैं.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- VARUN DUBEY…