मामूली विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे हुई “फायरिंग”…

UP Special News

संभल (जनमत) :- यूपी के जनपद सम्भल असमोली थाना क्षेत्र में दिन में हुई मारपीट और कहासुनी के बाद रातमे  दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आये तो जमकर पथराव और फायरिंग हुई। दरअसल क्षेत्र के गांव शाहपुर डसर में दूध का कामकरने वाले बाबू के बेटे का पूर्व प्रधान के बेटे से  किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के बीच सोमवार को दिन में मारपीट हुई तो ग्रामीणों ने मामला निपटा दिया। वहीँ रात को अनीस अपने छोटे भाई के साथ दूध लेकर लौट रहा था तभी गांव के बाहर बैठे आसिम से उसकी फिर से कहासुनी हो गई। इसके बाद आसिम और उसके साथ बैठे युवकों ने अनीस के साथ मारपीट कर दी। गांव में इस विवाद की जानकारी हुई तो दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये, जिससे मारपीट के साथ ही पथराव और फायरिंग शुरू हो गई।

इस दौरान नमाज पढ़कर लौट रहे वृद्ध अब्दुल की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं गोली लगने से आसिम भी घायल हुआ है।इसके अलावा आसिम पक्ष से भूरा, शबनम और फरजाना पथराव में घायल हुए हैं। गांव में पथराव-फायरिंग और वृद्ध की मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के साथ ही एएसपी और सीओ सहित दो थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और मामले में जांच की जा रही है.

PUBLISHED BY: ANKUSH PAL…

REPORT- RAMVRESH…