गणेश महोत्सव पर रेलवे का यात्रियों के लिए तोहफा,मिलेगी 261 स्पेशल ट्रेने

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत):- गणपति उत्सव को देखते हुए भारतीय रेलवे 261 स्पेशल ट्रेने चलाने जा रही है| गणपति महोत्सव में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ये फैसला लिया है| 201 स्पेशल ट्रेनें सेंट्रल रेलवे से , 42 पश्चिम रेलवे और कोंकण रेल कॉरपोरेशन से 18 ट्रेन चल रही हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों का किराया और ट्रेनों से अलग होगा और विभिन्न गंतव्यों के बीच चलेगी। वही इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बैठने दिया जायेगा। रेलवे ने यात्रियों को हिदायत दी है कि कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों का पालन करें। रेलवे के मुताबिक, ये गणपति स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर तक चलाई जाएंगी।

गणेश चतुर्थी की तिथि से ही गणेश महोत्सव का आरंभ माना जाता है। इस वर्ष 10 सितंबर से गणेश महोत्सव दिल्ली सहित देश भर में आरंभ होगा और 19 सितंबर को गणेश महोत्सव का समापन होगा|

Posted By:- Amitabh Chaubey