गोरखपुर(जनमत):- टोक्यो ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की एथलीट प्रियंका गोस्वामी को, उनके सराहनीय प्रदर्षन के लिए रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देषों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक एवं पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के संरक्षक विनय कुमार त्रिपाठी के अनुमोदन से आउट आफ टर्न प्रोमोशन प्रोत्साहन स्वरूप दिया गया । पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के कार्मिक विभाग में अवर लिपिक लेवल-2 के पद पर कार्यरत प्रियंका गोस्वामी को आउट आफ टर्न प्रोमोशन देकर कार्यालय अधीक्षक लेवल-6 बनाया गया है।
(प्रियंका गोस्वामी एथलीट)
आप को बता दे कि प्रियंका गोस्वामी 20 किमी. वाक (तेज चाल) की उदीयमान खिलाड़ी हैं। इन्होंने रांची में आयोजित इंटरनेशनल वाक चैंपियनशिप -2021 में मात्र 1 घंटा 28 मिनट एवं 45 सेकेण्ड का समय लेकर पहला स्थान प्राप्त किया तथा टोक्यो ओलम्पिक के लिये क्वालीफाई की। टोक्यो ओलम्पिक में भाग ले रहे 60 खिलाड़ियों में से प्रियंका ने 17वां स्थान प्राप्त किया था। प्रियंका गोस्वामी ने यह दूरी 1 घंटे 32 मिनट एवं 36 सेकेण्ड में पूरी की । वहीं प्रियंका गोस्वामी अगले वर्ष 2022 में अनेक अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्र्पाधाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जिनमें एशियन गेम्स (चीन), कामन वेल्थ गेम्स (ग्रेट ब्रिटेन) तथा वर्ल्ड चैंपियनशिप (अमेरिका) प्रमुख हैं।
(गौरव बलियान के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक और पंकज कुमार सिंह)
16 से 22 अगस्त,2021 तक रूस में आयोजित ‘‘जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप ‘‘ में कांस्य पदक जीतने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के प्रतिभावान पहलवान एवं मुख्यालय गोरखपुर के वाणिज्य विभाग में सी.सी.एम.स्क्वायड में टिकट संग्राहक के पद पर कार्यरत गौरव बलियान ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक एवं पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के संरक्षक विनय कुमार त्रिपाठी से मिलकर उन्हें खेल सम्बन्धी उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं एवं उन्नत प्रषिक्षण के प्रति आभार व्यक्त किया। महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने गौरव बलियान को उनके उत्कृष्ट प्रदर्षन पर बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
उन्होंने कहा कि गौरव बलियान खेल जगत की सम्भावनाओं से युक्त प्रतिभावान खिलाड़ी हैं तथा भविष्य में वे ओलम्पिक सहित अनेक अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने उल्लेखनीय प्रदर्षन से पूर्वोत्तर रेलवे, भारतीय रेल तथा राष्ट्र का नाम पूरे विश्व में रोषन करेंगे । उल्लेखनीय है कि अक्टूबर,2021 में नार्वे में आयोजित होने वाले ‘सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप‘ में भाग लेने वाली भारतीय कुश्ती टीम में गौरव बलियान का चयन 79 किलोग्राम भारवर्ग में हुआ है।
इस अवसर पर नरसा के संरक्षक एवं पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कारखाना प्रबन्धक/यांत्रिक कारखाना योगेष मोहन, महासचिव एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, क्रिकेट सचिव एवं महाप्रबन्धक के सचिव डी.के.खरे, कोषाध्यक्ष तथा वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी/लेखा जयप्रकाष सहायक क्रीड़ाधिकारी तथा भारतीय कुश्ती टीम के कोच चन्द्र विजय सिंह एवं खिलाड़ियों ने प्रियंका गोस्वामी एवं गौरव बलियान को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Posted By:- Amitabh Chaubey