मेरठ के मेजर मयंक विश्नोई शोपियां में हुए ”शहीद”…

UP Special News

मेरठ (जनमत) :- मेरठ का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। कंकरखेड़ा शिवलोकपुरी निवासी मेजर मयंक विश्नोई शनिवार की सुबह वीरगति को प्राप्त हो गए। वे 2010 में ही आईएमए से पास आउट हुए थे। आपको बता दे कि मेजर मयंक विश्नोई जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ में 27 अगस्त को घायल हो गए थे। तब से उनका उधमपुर के मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा था। परिजनों के अनुसार शनिवार की सुबह वे वीरगति को प्राप्त हो गए। परिजनों और सैन्य अधिकारियों के अनुसार उनका पार्थिव शरीर रविवार सुबह तक मेरठ पहुंचेगा और राजकीय सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। मेजर मयंक विश्नोई राजपूताना राइफल्स में तैनात थे और उनके पिता भी सेना में  सूबेदार रहे चुकें हैं.

अपने पिता सूबेदार वीरेंद्र विश्नोई की प्रेरणा से ही  बीटा देश सेवा के लिए आईएमए में चयनित हुए। 2010 में आईएमए से पास आउट होने पर घर में खुशियों का माहौल था और अब पूरे परिवार को मयंक की शहादत पर जहां एक ओर गर्व है,  वहीं बेटे की शहादत की खबर सुनकर परिजन बेहाल हो गए हैं। परिवार के कई सदस्य उधमपुर रवाना हो चुके हैं। वहीं परिवार और मोहल्ले के अन्य लोग भी सूचना मिलने पर परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। कंकरखेड़ा के लोगों का आवास पर तांता लगा हुआ है और हर कोई शहीद की शाहदत पर मानो आंसू बहा रहा हो..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- NARENDRA GAUTAM.