हरदोई में डेंगू के 7 मरीज आये सामने

UP Special News

हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में भी डेंगू ने अपना डंक फैलाना शुरू कर दिया है। डेंगू की विभिन्न स्थानों से कराई गई जांच में 7 सितम्बर को 5 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गई है। इसके बाद विभाग ने सम्बन्धित गांवों में खास एहतियात बरतने शुरू कर दिए है।

हरदोई जिले में अब डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है बात की जाए तो अभी तक जिले में कोई मरीज सामने नहीं आया था लेकिन जब गहराई से जांच कराई गई तो सितंबर में 5 मरीज सामने आए हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र यादव के मुताबिक सीएचसी पर लक्षणों के बाद इन सभी की जिला अस्पताल में जांच कराई गई तो डेंगू की पुष्टि हुई जिसमें एक मरीज जिला अस्पताल में रहा वह सांडी सीएचसी क्षेत्र के तहत का रहने वाला था।जैसे ही मामले की जांच सामने आई वह जहां का रहने वाला है|

वहां टीम भेजी गई छिड़काव कराया जा रहा है  अधिकांश केस ग्रामीण क्षेत्रों में हैं जहां मलेरिया विभाग में डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी लारवा का छिड़काव फ़ांगिंग व निरोधात्मक गतिविधियां कराई है। इस पूरे मामले में सीएमओ डॉ सूर्य मणि त्रिपाठी ने बताया जिले में जनवरी से अब तक 9 डेंगू के मरीज हैं जो ठीक है।सीएमओ ने कहा कि घरों की छतों पर टायर निष्प्रयोज्य डिब्बों बर्तनों आदि में बारिश का पानी न जमा होने दें। 4 से 6 दिन में कूलर का पानी बदलते रहें।

Posted By:- Amitabhy Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar