मथुरा में जिंदा तो दूर ….मुर्दा भी गंदे पानी से होकर गुजरने को “मजबूर”…

UP Special News

मथुरा (जनमत) :-यूपी के मथुरा जिले के  छाता का विकास केवल कागजों में होता नज़र आ रहा है और वास्तविक स्थिति तो इतनी खराब हैं कि जिन्दा लोगो की बात तो दूर यहाँ मुर्दों को भी नाले नुमा रास्तों से कीचड़ के बीच से होकर उनकी अंतिम यात्रा को अंजाम दिया जाता है, वहीँ विकास के बड़े बड़े दावों की पोल तो बरसात कि चंद बूंदों ने खोलकर रख दी. और छाता में जैसे ही बारिश हुई तो विकास चंद बूंदों में डूब गया. दरअसल इलाकें की ईदगाह पर भरे हुए पानी को लेकर आज भी नगर पंचायत मौन नजर आता है जबकि यहां पर लाखों रुपए खर्च कर विकास कार्य कराया गया है लेकिन ऐसा विकास कार्य क्या काम का जो कि थोड़ी सी बारिश होने के बाद ही विकास चमकने लग जाए.

इसी दौरान मुस्लिम समुदाय  के लोगों गंदे पानी के बीच  से जनाजा लेकर कब्रिस्तान पहुंचने को मजबूर हो गएँ और मृत को दफनाया गय. वहीँ इसको देखते हुए छाता नगर वासियों ने नगर पंचायत चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपना दर्द जाहिर किया और जानकारी दी कि यहां पर केवल विकास के नाम पर कमीशन खाया गया है विकास तो कहीं कराया ही नहीं गया है. जिसकी वजह से आलम ये हैं की जिंदा तो दूर मुर्दा भी गंदे पानी के बीच से ही अपनी अंतिम यात्रा करने को मजबूर हो गया है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- SAYYED JAHID…