इलाज के लिए मरीज अस्पताल के चक्कर काटने को मजबूर…

UP Special News

मैनपुरी(जनमत) :- यूपी के मैनपुरी जनपद में कुरावली  सरकारी अस्पताल में दोपहर बाद चिकित्सकों का टोटा होने के कारण मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा. उपचार कराने के लिए मरीज घंटों चिकित्सकों का इंतजार करते हुए नजर आए.

दरअसल आप जो यह तस्वीरें देख रहे हैं ये तस्वीरें जनपद मैनपुरी के कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली की हैं.  जहां पर  चिकित्सकों की मौजूदगी ना होने के कारण घंटों मरीज उपचार के लिए परेशान होते हुए नजर आए. उपचार कराने के लिए मरीज घंटों अस्पताल परिसर में ही चक्कर काटते रहे, तो वहीं कुछ मरीज तो बेसुध अवस्था में बेड ना मिलने के कारण जमीन पर ही लेटे हुए नजर आए. जब हमारी टीम ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि चिकित्सक के ना होने के कारण वह घंटों से इंतजार कर रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर लगता है जैसे इन दिनों कुरावली का सरकारी अस्पताल मरीजों से ज्यादा बीमार पड़ चुका हो. फिलहाल इन तस्वीरों को देखकर स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORTER- GAURAV PANDEY…