लखनऊ(जनमत):- रेल, संचार एवं इलक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव द्वारा रेल कौशल विकास योजना का शुभारम्भ विडियो कान्फ्रेंस के द्वारा किया गया। इसमें सभी क्षेत्रीय रेलवे/प्रोडक्शन यूनिट के महाप्रबंधक, मण्डल रेल प्रबन्धक एवं नामित टेनिंग इंस्टिटयूट के अधिकारीयों ने भाग लिया।
वही मण्डल रेल प्रबंधक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में रेल कौशल विकास योजना का प्रारम्भ किया गया। उन्होने कहा कि इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिससे वह रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सके। रेल कौशल विकास योजना का लक्ष्य युवाओं के कौशल बढा़ने तथा आत्मनिर्भर बनाने में काफी कारगर साबित होगी। इस योजना के माध्यम से युवा अपनी शिक्षा पूरी करके निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल में रेल कौशल विकास योजना के अर्न्तगत प्रशिक्षण शिविर मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र(समाडि), लखनऊ में निर्धारित किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रति बैच फिटर टेड में 20 एवं मशीनिष्ट टेड में 10 सीट निर्धारित किए गए है। प्रथम बैच की टेनिंग 04 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2021 तक एवं द्वितीय बैच की टेनिंग 01 नवम्बर से 20 नवम्बर 2021 तक प्रारम्भ होगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/कैरेज एवं वैगन रणविजय प्रताप, मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (ईएनएचएम) रजत प्रताप सिंह सम्मिलित हुए तथा मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र(समाडि) की मुख्य अनुदेशिका सुश्री चन्दा डे मलिक एवं प्रशिक्षु भी उपस्थित थे।
Posted By:- Amitabh Chaubey