कूड़े के ढेर में मिली जीवन रक्षक दवाएं…

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत) :- यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में स्वास्थ विभाग की बड़ी  लापरवाही सामने आई, जहाँ मरीजों को दी जाने वाली जीवनरक्षक दवायें कूडे  के ढेर में फेकीं हुई मिली.  जानकारी के मुताबिक  ये मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया का बताया जा रहा है . वहीँ  कूडे में फेकीं गई दवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे कई  दवाएं ऐसी भी हैं जिनकी एक्सपा भी नहीं हुई हैं बावजूद इसके इन दवाओं का कूड़े के ढेर में मिलना वास्तव में हैरान करने के साथ ही परेशान भी कर रहा है ।

आपको बता दे कि अस्पतालों में मरीजों को  जहाँ एक तरफ दवाए नहीं मिल पा रही है  वहीँ कई बार आरोप लगें कि बाहर से दवा खरीदने को मरीजों और तीमारदारों को मजबूर होना पड़ता है, वहीँ दूसरी तरफ दवाओं का कूड़े के ढेर में जाना भी  हैरान कर देता है और कहीं न कहीं जिम्मेदारों पर सवालियां निशाँ भी खड़ा कर रहा है, फिलहाल इस प्रकरण का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है  अब इस मामले में आगे क्या होगा ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- DHARMVEER GUPTA…