रफ्तार के कहर ने निगल ली “जिंदगी”…

UP Special News

एटा (जनमत) :-  यूपी के एटा- कासगंज हाईवे पर मजदूरों से भरी कैंटर एक खड़े ट्रक में घुस गई जसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और दो दर्जन के करीब गंभीर घायल हो गए जिन्हें मेडीकल कॉलेज बदायूं रेफर किया गया।दरसल ये हादसा बीती रात एटा कासगंज रोड का है जहां बताया जा रहा है कि बरेली जनपद में थाना भुता क्षेत्र के गांव मनिकापुर निवासी भट्टे पर मजदूरी करने कैंटर से राजस्थान जा रहे थे। बताया जा रहा है जैसे ही कासगंज रोड स्थित गांव अल्लेपुर पर आया जहां रोड के किनारे खड़े ट्रक में कैंटर के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे एक ढाई बर्ष की मासूम बच्ची राखी और कैटर परिचालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और करीब दो दर्जन से अधिक लोग गभीर घायल हो गए ।

वहीँ टक्कर की भीषण आवाज सुन स्थानीय लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुचे और नजदीकीय थाना पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर घायलों को एटा मेडीकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा जहां घायलों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने सभी घायलों को मेडीकल कॉलेज बदायूं रेफर कर दिया । आपको बता दें कि ये हादसा कैंटर चालक को नींद आने के कारण बताया जा रहा है।एटा मेडीकल कॉलेज के डॉक्टर अयांश पटेल ने बताया की रात करीब तीन बजे सड़क हादसे में गंभीर घायल 23 लोग आए थे जिसमें से 2 लोग मृत्यु अवस्था मे थे जिसने मॉर्चरी भेज दिया गया और गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडीकल कॉलेज बदायूं रेफर कर दिया।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- NANDU KASHYAP…