लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में “सुलाह”…. मृतकों के परिजनों को 45-45 लाख और नौकरी…..

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे के बीच रविवार को हिंसक टकराव में आठ लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में जारी बवाल के बीच सरकार और किसान संगठनों के बीच वाद विवाद की स्थिति से निपटते  हुए आखिरकार समझौता होने की जानकारी मिल रही है.   आपको बता दे कि सुबह से ही किसानों और प्रशासन के बीच में वार्ता चल रही थी जिसमें दोनों पक्षों में सुलह हो गई है। किसानों की मांग प्रशासन ने मांग ली है और एलान किया है कि मृतक किसानों के परिजनों को 45-45 लाख रुपये दिए जाएंगे।

इसी के साथ ही घायल किसानों को दस लाख देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही नई कमेटी का गठन किया जाएगा जो रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में मामले की जांच करेगी। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया है कि दोषियों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है, जांच जारी है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसी के साथ ही सरकार इस बात का पूरा भरोसा भी दिलाया कि मामलो की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दे दिए गएँ हैं साथ ही जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी और कानून व्यवस्था से खिलावाड़ करने वाले लोगो को किसी भी कीमत पर योगी सरकार छोड़ने वाली नहीं है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…