अयोध्या(जनमत):- फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला धीरे-धीरे लोगों के अंतरमन में एक अलग ही जगह बनाती जा रही है, इसके साथ ही देश और दुनिया मे अयोध्या की एक नई पहचान भी बन रही है। रामलीला के दूसरे दिन रामजन्म, विश्वामित्र तप भंग व ताड़का-सुभाहु वध का मंचन हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा, हालांकि लोगों को यह मलाल है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत उन्हें यह रामलीला वहां जाकर नहीं देख पा रहे है|
लेकिन दूरदर्शन के जरिये लोग रामलीला के मंचन को भाव-विभोर हो रहे हैं। दूसरे दिन की रामलीला के मंचन में भगवान राम के पात्र को जीवंत करने पहुंचे राहुल बुच्चर ने कहा कि यह उनके लिये सौभाग्य की बात है कि उन्हें भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में उन्हें भगवान श्रीराम का रोल करने का अवसर मिला क्योंकि जब भगवान की मंशा होती है तो ही कोई उनके करेक्टर को जीने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि लोगों इस रामलीला को केवल एंटरटेनमेंट के तौर पर न देखे बल्कि भगवार राम के चरित्र, उनके संस्कार व उनके आदर्शों को आत्मसात करें तभी हमारी मेहनत सफल होगी। उन्होंने कहा कि भगवान राम कण-कण में विराजमान है। उन्होंने कहा कि वह अयोध्या की रामलीला में भगवान राम का रोल अदा कर रहे हैं तो वह रामलला व सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी जाकर आशीर्वाद भी लेंगे।