शाहजहांपुर (जनमत) :- शाहजहांपुर के बण्डा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में शहीद सारज सिंह के पार्थिक शरीर का सेना सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहित अन्य नेतागण और हजारों लोग शहीद सारज सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुँचे। इस दौरान शहीद सारज सिंह के स्कूल के गुरु ने शोक संवेदनाएं वक्त करते हुए उनकी शिक्षा पर प्रकाश डाला और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान शहीद की शहादत का बदला लिए जाने की बात भी कही गयी. गांव के युवाओं ने आर्मी में जाकर शहीद की शहादत का बदला लेने की कसम खाई .
वहीँ शाहिद के परिजन ने गांव में कच्ची सड़क का नामकरण शहीद के नाम से रखने की मांग की है। इसके साथ ही गांव में आर्मी में जाने के लिए अभ्यास करने के लिए ग्राउंड बनवाने की मांग की है। आपको बतादे कि पीलीभीत के निवासी महिपाल सिंह गंगवार भी श्रद्धा सुमन अर्पित करने शहीद के गांव पहुँचे। साथ ही लोगो ने बताया कि देश के लिए शहीद हुए सारज सिंह के बलिदान को भुलाया नही जा सकता है। साथ ही अपनी व्यथा भी जाहिर की और बताया कि शाहिद के गांव में कई लोग आर्मी में है लेकिन गांव के युवाओं के लिए आर्मी में जाने के संसाधन तक उपलब्ध नही है। शाहिद सारज सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके गांव में संसाधनों को उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सरकार से हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया और जानकारी दी कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार को सरकारी नौकरी देने और जिले में एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम से करने की घोषणा की है। जिसके बाद सभी उपस्थित लोगो ने शहीद को नम आँखों से अंतिम विदाई दी.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- RAJEEV SHUKLA…