हाजी गल्ला की करोड़ो की संपत्ति हुई “जब्त”… 

UP Special News

मेरठ (जनमत):- यूपी के मेरठ के सोतीगंज में चोरी-लूट की गाड़ियां काटने वाला शातिर कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला की करोड़ों की संपति को कुर्क करने की कार्रवाई पुलिस ने शनिवार दोपहर को कर दी। पुलिस ने हाजी गल्ला के देहली गेट थानाक्षेत्र के पटेल नगर स्थित करोंडों की कोठी पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की।

गुरुवार को कोर्ट में पुलिस रिमांड की सुनवाई से पहले हाजी गल्ला बेहोश हो गया था। पुलिस कस्टडी में हालत बिगड़ते ही गल्ला को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब एक घंटा चेकअप चला और फिर उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि गल्ला ने बेहोशी का महज ड्रामा किया था। वहीं आज पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की है।

50 हजार का इनामी और कुर्की वारंट जारी होते ही गल्ला ने अपने चारों बेटों के साथ सात अक्तूबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, उसे जेल भेज दिया गया था। गल्ला के ठिकाने कहां-कहां हैं और उसका नेटवर्क कितना बड़ा है, इसका पता लगाने के लिए रिमांड को लेकर तीन दिन तक कोर्ट में जिरह चली। कचहरी में गल्ला बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। सिविल लाइन और सदर थाने की पुलिस ने गल्ला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसका ब्लड प्रेशर, शुगर आदि चेकअप हुआ, जो कि सामान्य मिला। फिलहाल पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही कर दी है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- NARENDRA GAUTAM…