कौशांबी (जनमत) :- यूपी के कौशांबी ज़िले में पत्नी से विवाद कर फाँसी के फंदे पर झूलने जा रहे अधेड़ के लिए पुलिस फ़रिश्ता बन कर पहुँची और कमरे का दरवाज़ा तोड़ अधेड़ को फाँसी के फंदे से उतारा और तरह से नया जीवन दान दिया । वहीँ अगर थोड़ी सी चूक होती तो अधेड़ की मौत निश्चित थी, लेकिन ख़ाकी की तत्परता ने एक व्यक्ति नहीं बल्कि परिवार को नया जीवन दिया। पुलिस की इस मानवीय काम को जिसने भी देखा तारीफ़ करे बिना नहीं रह सका।
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। एक मिनट के वीडियो में डायल 112 गाड़ी नंबर 1195 के सिपाही प्रेम नारायण कमरे का दरवाज़ा लोगों की मदद से तोड़ कर कमरे के अंदर गए। और तत्परता दिखाते हुए फाँसी के फंदे से 45 वर्षीय जगदीश मौर्या को उतार कर इलाज के लिये ज़िला अस्पताल भेजवाया गया । फिलहाल वृद्ध की की हालत ठीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर बसोहनी के जगदीश का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद जगदीश कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद कर के फाँसी लगाने जा रहा थे और अपनी जीवनलीला समाप्त करने ही वाले थी, लेकिन सही समय पर पुलिस पहुँच गयी। और SI शिवदास सहित सिपाही प्रेम नारायण ने उजड़ने वाले एक परिवार को बचा लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जो भी इस वीडियो को देखता है पुलिस की तारीफ़ ज़रूर कर रहा है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT- RAHUL BHATT..