एटा के बारथर गांव में डेंगू-मलेरिया ने बरपाया “कहर”…

UP Special News

एटा (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के एटा जिले के  बारथर गांव की चार हजार की आबादी में अधिकांशतः लोगों को डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया है।जिले में गाँव- गाँव घर -घर डेंगू ,मलेरिया और बायरल बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो स्वास्थ्य विभाग से लेकर ग्राम प्रधान भी पूरी तरह बेपरवाह होते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते विकास खण्ड शीतलपुर के गाँव बारथर में अब तक पाँच लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है।

आपको बता दें विकास खण्ड शीतलपुर के एक गांव बारथर में 20 दिनों में ही डेंगू ने पूरी तरह से अपना कहर बरपा दिया है,जिससे लगभग 90 प्रतिशत लोग आज डेंगू बुखार की चपेट में आ चुके हैं,  लगभग 5 लोगों ने अब तक अपनी जान गंवा दी है। जहां ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम प्रधान द्वारा छिड़काव फॉकिंग जैसी सुविधाओं पर अभी तक कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते लोग लगातार डेंगू,मलेरिया और वायरल बुखार से मरने के कगार पर आ चुके हैं ।कई लोग पहले ही बुखार की चपेट में आ कर अपनी जान गंवा चुके है। वहीं अगर हम स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो रोकथाम के कोई ठोस उपाय नहीं ढूढ पाया है।यदि यही हाल रहा तो आने वाले  दिनों में जनहानि का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- NANDKUMAR…