हमीरपुर में दुल्हन के बगैर वापस लौटी बारात, मचा हड़कंप…

UP Special News

हमीरपुर (जनमत) :- यूपी के हमीरपुर जिले  में राठ कस्बे के इश्का गार्डन में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम में दहेज की मांग को लेकर बारात दुल्हन को लिये वगैर आधी अधूरी रस्मों के बीच वापस लौट गई। जिसके बाद वधू पक्ष के बीच हड़कंप मच गया। दरअसल राठ कस्बे के सिकन्दरपुरा जाकर के निवासी  शाहिद की बेटी का निकाह हमीरपुर नगर के कालपी चौराहा के निवासी रियाज के साथ तय किया था। बताया गया कि उसने सगाई के दौरान दहेज की तय रकम दो लाख रुपये की नगदी व सोने की अंगूठी वर पक्ष को दे दी थी। जिसके बाद उसकी बेटी की शादी कस्बे के इश्का गार्डन में हो रही थी, इसी बीच रश्मे चल ही रही थी कि वर पक्ष के ने अचानक तीन लाख रुपये नगदी और  गाड़ी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया.

हालाँकि इस दौरान समझाने बुझाने का भी प्रयास किया गया लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत गाली गलौच  की आ गयी और जबरन दहेज का आधा अधूरा सामान भरकर मौके से भाग खड़े हुए। मामले में पीड़ित पक्ष ने राठ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। वहीँ मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण में विधिक कार्यवाही किये जाने की बात जरूर कही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…