खाद की लम्बी कतारों में किसानो के बीच हुई “जूतम-पैजार”….

UP Special News

एटा (जनमत) :- देश के अन्नदाता को डी ए पी खाद पाने के लिए भी कतार में लगना पड़ रहा है वो भी ऐसी कतार जो सुबह से शाम तक खतम होने का नाम तक नहीं लेती….  आखिर कब तक ये कतार  लगती रहेगी… ताज़ा मामला जनपद एटा स्थित इफको किसान केंद्र का है।जहां खाद की कमी के चलते किसान केंद्रों पर किसानों की लंबी कतार लगी हुई थी।खाद पाने के लिए किसानों को एक दूसरे के साथ मारामारी करनी पड़ रही है।किसानों के बीच मारपीट का वीडियो एटा स्थित इफको किसान केंद्र है जहाँ सुबह से ही लाइन लगाए बैठे किसानों में खाद पाने के लिए एक दूसरे के साथ मारपीट करनी पड़ गई।किसानों का आरोप है कि जिसका जुगाड़ है उसको आसानी डी ए पी खाद आसानी से मिल जाती हैं वहीँ सुबह से खाद पाने की आस में बैठे किसान आपस मे भिड़ गए।

वहीँ इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट और जूतम पैजार तक आ गई।देश में बढ़ते डीजल, पेट्रोल के मूल्य दूसरा कुदरत के कहर से बर्बाद किसान अब तंग आ चुका है। ऊपर से नई फसल बोने के लिए जरूरत पर खाद की कमी और मारामारी के चलते किसानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही। इस बीच कई जगह खाद पाने के लिए किसानों के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं।ऐसी ही एक घटना जनपद एटा के इफको खाद किसान केंद्र से सामने आई ।जहां खाद पाने की आस लगाए बैठे किसानों में आपस में जमकर मारपीट हो गई।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। किसानों को सरकार से दरकार है कि बढ़ते हुए डीजल पेट्रोल पर मूल्यों को रोका जाए। समय पर डीएपी खाद मिल सके ।जिससे कि वह दोबारा से अपने जीवन को पटरी पर ला सके।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- NAND KUMAR.