एटा(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में आवकारी और पुलिस विभाग की छापामार कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।आबकारी विभाग,प्रवर्तन दल और पुलिस की संयुक्त रूप से कार्यवाही में एटा के अलग -अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई।आबकारी आयूक्त ,उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ और जिले के आलाधिकारियों के निर्देश पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
शहर के हिन्दू नगर,सकीट रोड,गिहार कालोनी,काशीराम कालोनी में जिला आबकारी अधिकारी अभय गंगवार के नेतृत्व में अवैध शराब निर्माण,व भंडारण,और अवैध शराब बनाने बालों के विरुद्ध दविश मारकर छापामार कार्यवाही की गई ।जिसमें पचपन लीटर अवैध शराब भी बरामद हुई है।साथ ही कच्ची शराब बनाने के उपयोग में लाने बाले 400 लीटर लहन को भी मौके पर नष्ट कराया गया है।
मामले में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग भी पंजीकृत कराया गया है।शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही में जिला आबकारी टीम ,10 आबकरी निरीक्षक, दो प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक व बीस आबकारी आरक्षी शामिल रहे।