डीएम व एसपी ने छठ पूजा के मद्देनजर घाटों का किया निरीक्षण, व्यवस्था का लिया जायजा

UP Special News

चंदौली (जनमत):- जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने आज से नहाय खाये के साथ शुरू हुए 4 दिवसीय छठ पर्व को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर जिले के विभन्न तालाबों का भ्रमण कर साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, आवागमन सहित अन्य जरूरी कार्यो व तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बैरिकेडिंग, लाइट की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल करा लिये जाने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारीयो को दिए ।

इस दौरान एसपी व डीएम ने चंदौली नेशनल हाइवे 2 के किनारे स्थित साव जी पोखरे का निरीक्षण कर तैयारियो व व्यवस्थाओ का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन घाटों पर पानी अधिक है। वहां पर बांस से बैरिकेडिग कर दिया जाय। सभी घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए। डीएम ने सभी छठ घाटों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने सभी से अपील की कोई गाइडलाइन को देखते हुए छठ पूजा संपन्न करें । कोई पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा जनपद में सभी तालाबों को करो और गंगा किनारे घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था किए गए हैं ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है साथी सभी जगहों पर जहां छठ पूजा संपन्न हो रहा है । वहां पुलिस कर्मियों के साथ साथ गोताखोरों की तैनाती की गई है । साथ ही बड़े स्तर पर जहां पर छठ पूजा हो रहा है। वहां पर नाव की व्यवस्था भी की गई है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Umesh Singh