गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के हालात सुधारने के दावे सरकार भले ही करती रहे लेकिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। यूपी के एक प्राथमिक स्कूल में अभी बच्चो से गाड़ी धुलवाने का मामला ठंडा भी नही पड़ा था कि एक और ऐसा स्कूल सामने आया जहां दबंगो के कब्जे के कारण बच्चे गंदगी में पढ़ने को मजबूर है।
जब पढाई के माहौल में गाय, भैस का साथ हो तो क्या कहना… ताज़ा मामला गोरखपुर जिले के बेलीपार के देवकली गांव का पूर्व माध्यमिक विद्यालय। जहां बच्चे गोबर ,गंदगी, गाय ,भैस, के बीच पढ़ने को मजबूर है। दरअसल विद्यालय के कमरों और परिसर में दबंगों का अवैध कब्जा है जिसमे स्थानीय ग्राम प्रधान की मिलीभगत भी नज़र आ रही है. वहीँ इस मामले की जानकारी मिलते ही बीएसए ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है।