अयोध्या(जनमत):- भारत सरकार रेल मंत्रालय के सलाहकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी आज अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने अयोध्या कैंट व अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।तो वही रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को दिखा।अयोध्या स्टेशन के स्टेशन मास्टर को स्टेशन के प्रवेश द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति का चित्र लगाने की सलाह दी।अयोध्या पहुंचे भारत सरकार रेल मंत्रालय के सलाहकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद और हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हमारे केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा वर्षों से चली आ रही मांग में जनपद फैजाबाद स्टेशन नाम बदल कर अयोध्या कैन्ट करने का जो कार्य किया ,उसके लिए प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, मुख्यमंत्री को और हमारे जनपद के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि और पार्टी के कार्यकर्ता सभी अयोध्या वासियों को धन्यवाद, जिन्होंने भगवान रामचंद्र जी को एक विश्व स्तर की पहचान दिलाने के लिए जिसके वह हकदार जो सदियों से लम्बे चले मामले उलट-पुलट के रहते थे उन सब को दरकिनार करते हुए।
राम सबके दिल में वास करते हैं।ऐसा कार्य कराने का कार्य का काम किया है।उसकी प्रशंसा जनक है और आज मैंने अयोध्या रेलवे स्टेशन का कार्य को देखा। मैं समझता हूँ। यह विश्व स्तर का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है इसकी खूबसूरती किसी भी शब्द में पूरी नहीं हो सकती।शब्द कम पड़ जाएंगे।जिस तरीके से खूबसूरती के साथ यह रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन को बनाने में दिन रात मेहनत कर तमाम साथी और हमारे रेल के कर्मचारी अधिकारी गण सभी लोगों ने मेहनत की है|
सब का बहुत-बहुत धन्यवाद भगवान राम सबका कल्याण करें सब को प्रसन्न रखें और कोरोना को जड़ से समाप्त करके आम जनमानस को पुनः जिस तरीके से लोग जीते वैसे जिए यही प्रार्थना करता हूं।दरसअल अयोध्या पहुँचकर रामलला का प्रथम पूजन भी किया|