कन्नौज(जनमत):- बिना देखे पढ़ पाना आकृति को छूकर पहचानना और यह सब आंखों पर पट्टी बांधकर करना यह किसी जादू ही बात से कम प्रतीत नहीं होता है लेकिन 10 साल की आन्या मेडिटेशन के जरिए यह कर दिखाया है वह आंखों पर पट्टी बांधकर पढ़ सकती है लिख सकती है और पेपर पर बनी हुई आकृति को भी पहचान सकती है|
हम आपको कन्नौज के एक ऐसे बच्ची से मिलवा आएंगे जो बिना देखे किताब पर लिखा हुआ पड़ती है किसी कागज पर बनी हुई आकृति को पहचानती है यह सब वह मेडिटेशन के जरिए करती है क्लास 5th की अन्या इसकी उम्र महज 10 साल है वह मेडिटेशन के जरिए यह सब इतनी छोटी सी उम्र में करती है सुन कर आश्चर्यचकित मत हो जाएगा क्योंकि अने इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है|
मेडिटेशन के जरिए अन्या पिछले 3 महीने से यह सब सीख रही है मेडिटेशन और ब्रेन जिम एक्सरसाइज के कारण अन्या की पीनियल ब्लाइंड्स सक्रिय हुई है जिस कारण वह अनुभव करके आकृतियों को पहचान लेती है आंखों पर पट्टी बांधकर रही किताब पर छपे अक्षरों को पहचान कर उनका उच्चारण करती है।