लखनऊ(जनमत) :- जहाँ रात के साए में ठण्ड धीरे धीरे अपने उफान पर थी, वहीँ नए साल के जश्न ने इसमें एक अजाब सी गर्मी और जोश भर दिया. नया साल नयी उमंग लेकर आया वहीँ, पुराना साल धीरे धीरे, हौले हौले, घडी की टिक टिक में बीत ही गया. वहीँ नए साल का स्वागत उत्तर प्रदेश के लोगों ने दिल खोलकर मनाया और नए साल का स्वागत पार्टियों, नृत्य-संगीत के बीच धूमधाम से किया। यह अलग बात है की समूचे राज्य में काफी ठंड है मगर कोहरे और शीतलहर के बीच लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ।
2018 को अलविदा करने और 2019 का स्वागत करने के लिए सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ रही। शहर के अधिकांश मॉल और लखनऊ के चिड़ियाघर में भी सोमवार को भीड़ देखने को मिली।लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और इलाहाबाद, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा और दिल्ली एनसीआर में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाते हुए नव वर्ष 2019 का स्वागत किया।लखनऊ के रेस्तरां खासकर बेकरी खचाखच भरे रहे। भीड़ को नियंत्रित करने और बाजारों में पार्किं ग व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ी.