महराजगंज(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के परसा मलिक थाना क्षेत्र के महादेईया गाँव में 20 नवंबर को अज्ञात लोगों के द्वारा 2 साधुओं के निर्मम हत्या के मामले में चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस गुनाहगारो तक नहीं पहुंच सकी है|
जिसके बाद पुलिस के ऊपर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनो के मुताबिक बीती रात परसा मलिक थाने की पुलिस के द्वारा साधु हत्याकांड मामले मे महदेईया गाँव के एक नवयुवक मुकेश को रात के करीब 2:00 बजे परसा मलिक थाने पर ले जाकर लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरीके से पूछताछ के दौरान मारा-पीटा जिसके बाद आज सुबह से ही महईया के सैकड़ो ग्रामीणों ने परसा मलिक थाने की पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए नौतनवा ठूठीबारी हाईवे सड़क को घंटो तक जाम कर दिया|
ऐसे में उग्र ग्रामीणों को समझाने बुझाने के लिए पुलिस के लोग नहीं दिखे जिससे कहीं न कहीं पुलिस की बड़ी गलती सामने आ रही है साथ ही साथ परसा मलिक थाने की पुलिस पर कार्यवाही करने की मांग की है