पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री …. दो गिरफतार भारी मात्रा में असलहा बरामद।

UP Special News

बदायूँ (जनमत) :-  यूपी के बदायूं जिले के  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में सहसवान पुलिस और अपराध की स्पेशल टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर गंगा नदी की कटरी गांव सुकर्रा के जंगल मे चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुये दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है । जिनके कब्जे से 10 तमन्चे 315 बोर , 1 तमन्चा 12 बोर तैयार ,3 अधबने तमन्चे ,2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर, एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये है। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि यह काम हम काफी दिनो से गंगा नदी के टापू पर कर रहे हैं। जो कासगंज क्षेत्र मे आता है। पिछले दिनो नदी मे पानी बढने के कारण वहाँ काम बन्द करना पड गया था।

इधर चुनाव नजदीक आ रहे है चुनाव में असलहो की अच्छी डिमान्ड रहती है। जिसमे हमे अस्लहो को बेचकर अधिक लाभ मिल जाता है। इसलिए करीब 10-12 दिन से यह काम हम यहां छिपकर कर रहे थे ।इन अवैध शस्त्रो की आसपास के जनपदो में सप्लाई करते है। पुलिस ने मौके से यामीन पुत्र मतीन निवासी ग्राम वसौलिया थाना सहसवान जिला बदायूँ गेंदनलाल पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम कोल्हार थाना सहसवान को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहा और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए जबकि मौका पाकर कामिल पुत्र कल्लू खाँ निवासी ग्राम वसौलिया थाना सहसवान फरार हो गया। एसएसपी ने शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने वाली पुलिस टीम को ₹15000 नगद इनाम देने की घोषणा की है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

 

REPORT- YOGESH GUPTA…