लखनऊ (जनमत):- वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ के आदेश के बाद त्योहारों के मद्देनजर दिनांक 01.12.21 को उप निरीक्षक बीएन तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक के.के यादव ,Ct Rajesh singh, ct J. P. Pandey, ct santosh -RPF चौकी गोमती नगर मुखबिर खास सूचना पर ओम साईं मोबाइल shop no. 1, विकासखंड गोमती नगर ,लखनऊ” यहां चेक करने पर 125 e- tickets value rs.64230 मिली (01 e-tickets live-rs.197, 06 printed e- tickets-rs. 8456, 118 nos PNR details values rs .55577 past journey e-tickets) होना पाया गया|
अभियुक्त लालजी जायसवाल पुत्र रामसुख जायसवाल उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी H. N. 3/17 ,विशाल खंड 3 गोमती नगर पुलिस थाना गोमती नगर जिला- लखनऊ को 04 Nos personal user-id : (1.Laljee900 ,2-Kverma000 3.LALIRCTC 4-Ramjee800 ) बरामद कर के अभियुक्त को जेल भेज दिया गया| RPF चौकी गोमती नगर के इंचार्ज बीएन तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी जिस के बाद बीएन तिवारी ने सतर्कता दिखाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया| बीएन तिवारी के सतर्कता से पहले भी कई मामलो का पर्दाफाश हुआ है|
Posted By:- Amitabh Chaubey