सिद्धार्थनगर (जनमत) :- सिद्धार्थनगर जनपद में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जनपद में हुआ आगमन। आपको बताते चलें कि दीक्षांत समारोह के 2 दिन पहले ही राज्यपाल महोदया का जनपद में आगमन हो गया इसी क्रम में उन्होंने गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी का भ्रमण किया। और उसके बाद आज महादेवा कुर्मी गांव में गांव का हाल जानने गए में पहुंची।जहां पर वह स्कूली बच्चों में किट का वितरण किया वही गांव की साफ सफाई स्कूल की रंग रोगन में पूरा प्रशासनिक अमला जूटा हुआ है। गांव को एक नया रंग एक नया रूप दे दिया गया है। गांव की हर गली को पूरी तरह से गंदगी मुक्त कर दिया गया है।
वही स्कूल की शोभा देखने लायक लगती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे गांव में 100% लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लगा दिया गया है। आज इस गांव महादेवा कुर्मी का राज्यपाल महोदया द्वारा निरीक्षण किया गया। और यहां के लोगों से वार्ता भी किया गया। कल 5 तारीख को राज्यपाल महोदया विश्व विद्यालय दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी जहां पर विश्वविद्यालय के 39 बच्चों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जाएगा। वही दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय परिसर की साफ-सफाई पूरी कर ली गई है कहीं पर किसी प्रकार की कमी ना मिले इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- DHARMVEER GUPTA..