फतेपुर(जनमत):- RBSK से पीड़ित मासूमों का निःशुल्क ईलाज गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा हैं। अब क्लब फुट से पीड़ित बच्चें भी सामान्य बच्चों की तरह दौड़ भाग सकेंगे। आरबीएसके की टीम गांव-गांव व स्कूलों पर पहुंचकर बच्चों की स्क्रिनिग करती है और चिन्हित कर डीआईसी सेंटर में रेफर कर उसका नि:शुल्क ईलाज किया जाता है|
जो प्राइवेट अस्पताल में पूरे ट्रीटमेंट पर लाखों रुपए लग जाते हैं। जिला अस्पताल फ़तेहपुर में क्लब फुट क्लीनिक स्थापित की गयी है जिससे सही समय पर इलाज होने से बच्चा जीवन भर के लिए दिव्यांग होने से बच जाएंगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि सरकार की आरबीएसके योजना स्कूल के बच्चों के लिए मुख्य रूप से लाई गई है|
जिसमें हमारी डॉक्टर्स की टीमें जाकर चेक करती हैं उनमें कोई बीमारी होती है जो लाइलाज भी हो सकती है उनका ईलाज शुरू किया जाता है और जरूरत पड़ने पर हायर सेंटर में रेफर कर पूरी तरह से निःशुल्क ईलाज कराया जाता है।